NEWSPR डेस्क। पूर्णिया अररिया स्थित एनएच 57 स्थित गढ़बनैली के नजदीक इंडियन ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट का शुभारंभ हुआ। इसी कंपनी के तहत रामसखी फ्यूल सेंटर का उद्घाटन हुआ। सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा और भतीजे तुषार इसका संचालन करेंगे। बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इसके अलावा जदयू विधायक बीमा भारती कृष्ण कुमार ऋषि नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम इंडियन ऑयल के डीजीएम मनोज भगत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। आगत अतिथियों का बुके और शॉल देकर स्वागत किया गया। तिवारी बाबा सहित अन्य पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न करवाया। मंत्री लेसी सिंह सहित गणमान्य लोगों ने मिलकर संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन किया। पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण किया। सांसद संतोष कुशवाहा मंत्री लेसी सिंह सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर फ्यूल सेंटर का उदघाटन किया। सांसद ने कहा कि यहां गुणवत्तापूर्ण शुद्ध तेल और उचित माप के साथ ग्राहकों को डीजल पेट्रोल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंडियन आयल के कर्मी द्वारा इसकी मानीटरिंग की जाएगी। कंपनी के डीजीएम मनोज भगत ने कहा कि यहां इंडियन आयल का आउटलेट खोला गया है। ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी का तेल मिलेगा। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि फ्यूल सेंटर खुलने से इस इलाके के लोगों को फायदा होगा।
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…