बिहार में रिकॉर्ड तोड़ती कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 6393 नए मामले, पटना में हर चौथा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। 24 घंटे में पटना ने संक्रमण के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि 9882 लोगों की जांच में 2275 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां कोरोना जांच कराने वाला हर चौथा व्यकित कोरोना संक्रमित है।

इससे संक्रमण की दर अब तक की सबसे अधिक 23.02 प्रतिशत हो गई है। बिहार में 24 घंटे में 1,82,377 लोगों की जांच में 6393 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमण की दर अब 3.51 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, 24 घंटे में राज्य के 3671 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद भी एक्टिव मामलों का आंकड़ा कोई बहुत कम नहीं हुआ है, राज्य में अभी भी 31,374 एक्टिव मामले हैं।

डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों में संक्रमण

पटना में डॉक्टरों के साथ हेल्थ वर्करों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को IGIMS और AIIMS में कोरोना विस्फोट हुआ है। AIIMS में डॉक्टरों के साथ 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 72 संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों में दो फैकल्टी सहित 15 डॉक्टर शामिल हैं। इसमें 12 रैजिडैंट और एक इंटर्न और 37 नर्स भी हैं। वहीं, IGIMS में एक फैकल्टी, दो सीनियर रैजिडैंट, दो जूनियर रैजिडैंट और 5 नर्सिंग स्टाफ को मिलाकर 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पटना से लेकर अन्य जिलों में बढ़ रहे मामले

पटना से लेकर राज्य के अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सबसे अधिक पटना में 2275 नए मामले आए हैं। सहरसा में 256, नालंदा में 215, मुजफ्फरपुर में 192, मुंगेर में 191 मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 7,68,851 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें 7,25,355 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 12,121 की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 31,374 है। जबकि, रिकवरी रेट 94.34 प्रतिशत है।

Share This Article