NEWSPR डेस्क। 67वीं बीपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही। सूत्रों की मानें तो अब यह परीक्षा 15 जून के बाद आयोजित की जा सकती है। बता दें कि पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा तिथि पर मंथन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 67वीं बीपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न होने के बाद बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को ऑनलाइन मोड में कराने पर आयोग विचार कर सकता है। फिलहाल यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही होगी। जो परीक्षा 8 मई को हुई थी। उसका पेपर लीक हो गया था। जिसके कारण परीक्षा को ही रद्द करा दिया था। आरा के वीर कुंवर सिंह से इस बात का खुलासा हुआ था।
हालांकि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बड़हड़ा बीडीओ सहित कॉलेज के तीन अन्य स्टाफ को गिरफ्तार किया है। EOU इस मामले में कार्रवाई कर रही। दर्जनों लोगों से पूछताछ जारी है। हालांकि अब ये परीक्षा कब होगी इसे लेकर कोई कंफर्म डेट नहीं है लेकिन परीक्षा 15 जून के बाद आयोजित की जा सकती थी।