68 लाख 23 हजार रुपये की लागत से निर्मित सड़क का मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड में गोडिहा और लोहड़ी ककड़िया गांव में लगभग 68 लाख 23 हजार रुपये की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया। ककड़िया गांव से लोहड़ी और नूरसराय से गोडिहा गांव तक बनी ये सड़कें राज्य की नवीनतम अनुरक्षण नीति के तहत बनाई गई हैं। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है।

हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा की इनसे न केवल किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, बल्कि दर्जनों गांवों के निवासियों को भी लाभ होगा। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण अब गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। बिहार में जो विकास का मॉडल अपनाया गया है, उसका अनुकरण अब अन्य राज्यों में भी हो रहा है।हालांकि, रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के बारे में उन्होंने कहा की हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। पार्टी इस हार की समीक्षा करेगी और भविष्य में ऐसी गलतियों को दोहराने से बचने का प्रयास करेगी।

Share This Article