NEWSPR DESK- राजधानी समेत कई शहरों में लू ने अभी से अपना प्रकोप दिखना शुरू कर दिया है। देश के उत्तरी भागों से आ रही गर्म पछुआ हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी तथा आर्द्रता में कमी के कारण तापमान से ज्यादा गर्मी का एहसास हो रहा है। बता दे की पटना समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री में वृद्धि देखी गई है।
पांच दिनों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री वृद्धि हुई है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा। गौरतलब है की राजस्थान के जैसलमेर से ज्यादा गर्मी पटना में देखी जा रही है।