NEWSPR डेस्क। पटना बोल बम, बोल बम…का नारा पटना जंक्शन पर गूंजने लगा है। सावन की पहली सोमवारी पर देवघर जाने के लिए हजाराें कांवरिया पहुंचे। खासतौर से दोपहर बाद पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के समय ज्यादा भीड़ दिखी। जंक्शन पर कांवरियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन काउंटर खोला गया है। साथ ही सात जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जसीडीह स्टेशन और सुल्तानगंज में कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव दिया गया है। पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर अाैर गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
जसीडीह में इन ट्रेनों का ठहराव
12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनें जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेंगी।
शिवभक्तों के लिए फल भी रहेंगे
सावन में सभी आईआरसीटीसी अधिकृत यूनिटों समेत स्टेशनों के फूड प्लाजा में मांगने पर बिना लहसुन-प्याज के भोजन मिलेगा। साथ ही फलाहार करने वाले शिवभक्तों के लिए फल भी रहेंगे। जो यात्री ट्रेन में रहेंगे वे भी ई-कैटरिंग सर्विस के जरिए बिना प्याज-लहसुन वाले भोजन अपनी सीट पर मंगा सकते हैं।
इन स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन
03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल मेला स्पेशल
03698/03697 गया-जसीडीह-गया मेला स्पेशल
05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल मेला स्पेशल
03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल
05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित मेला स्पेशल
03266/03265 पटना-भागलपुर-पटना मेला स्पेशल
03206/03205 मोकामा-जसीडीह-मोकामा मेला स्पेशल
05508/07 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल स्पेशल का घोड़ासहन स्टेशन पर ठहराव
12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस
12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस
13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस
13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस
15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस
15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस
15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस
15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस