पटना में ट्रक और टेंपो में टक्कर लगने से थम गई 7 लोगों की जिंदगी

Patna Desk

पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सात लोगों की मौत हो गई है।घटना मसौढ़ी नौबतपुर सड़क के नूर के बीच धनिचक मोड के पास का है जहां बालू लगे एक ट्रक और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हुई हादसे के बाद दोनों वहां पाइन में जा गिरे। इसके बाद वहां पर अपना तस्वीर का माहौल कायम हो गया लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह धक्का कैसे लगा।वही मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी से सात लोगों का शव निकाला है।

सभी लोग मजदूरी कर ट्रेन से तरेगना स्टेशन उतरे उसके बाद सभी ने टेंपो किया और अपने घर के लिए निकल पड़े जिसके बाद रास्ते में यह हादसा हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि पित्त वंश की ओर से आ रहे हैं बालू लगे एक ट्रक का एक्सल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर टेंपो से भर गया इसके बाद दोनों वाहन पइन में जा गिरने के कारण टेम्पू ट्रक के नीचे दब गया जिसमे सातो लोगों की मौत हो गई है। वही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए है। वही पुलिस सभी शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मसौढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना हुई है जिसमे 7 लोगो की मौत हुई है। फरार ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article