गुलगुलिया गिरोह की 7 गर्भवती शातिर कर रही थी खेल, मेले में अचानक पर्स व मोबाइल होने लगे गायब

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। पटना दुर्गा पूजा के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहा के आसपास पश्चिम बंगाल व झारखंड़ का गुलगुलिया गिरोह सक्रिय था. इस गिरोह की सात महिला सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया और उनके पास से पर्स व अन्य सामान को बरामद किया. ये महिलाएं बेहद शातिर तरीके से लोगों की जेब पर हाथ साफ करती थी. पुलिस ने जिन महिलाओं को पकड़ा उसमें हैरान करने वाली बात सामने आयी. पकड़ी गयी अधिकांश महिलाएं आठ माह की गर्भवती निकलीं. इस हालत में भी वो अपराध की घटनाओं को अंजाम देने बाहर घूम रही थी. पुलिस ने जब सभी महिलाओं को पकड़ा तो अचान उन्हें देर रात लेबर पेन शुरू हो गया. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने महिलाओं की हालत को देखते हुए मानवता का परिचय दिया और उन सभी के खिलाफ केवल धारा 109 के तहत कार्रवाई की और बांड भरवा कर छोड़ दिया. बताया जाता है कि उक्त महिलाओं का ग्रुप डाकबंगला चौराहा से लेकर आयकर गोलंबर तक सक्रिय था. इस दौरान पुलिस के पास मोबाइल फोन व पर्स गायब होने की शिकायतें आने लगीं. जब लगातार मोबाइल और पर्स गायब होने की शिकायत सामने आने लगी तो पटना पुलिस सक्रिय हुई और टीम ने गिरोह की सात महिला सदस्यों को पकड़ लिया.

कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुलगुलिया गिरोह की सात महिला सदस्य पकड़ी गयी थीं. लेकिन उनमें से अधिकांश गर्भवती थीं. बता दें कि दुर्गा पूजा के मेले में इस बार अधिक भीड़ उमड़ी. दो साल के बाद इसबार लोगों ने मेले का आनंद लिया. लेकिन इस दौरान पुलिस के लिए कानून-व्यवस्था भी बड़ा चैलेंज था. इसी बीच इस गिरोह के सक्रिय हो जाने से पुलिस की हैरानी बढ़ी लेकिन जल्द ही गिरोह में शामिल महिलाओं को पकड़ लिया गया. जो चोरी की घटना को अंजाम देती थी.

Share This Article