बाढ़ः बख्तियारपुर बाजार में बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अंचलाधिकारी अशोक सिंह ने बख्तियारपुर शहर में चलाया मास्क चेकिंग के दौरान 16 लोगों से जुर्माना वसूला। वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 को लेकर दी गई एडवाइजरी का उल्लंघन करने के आरोप में 7 दुकानों को सील किया गया।
बख्तियारपुर अंचल अधिकारी अशोक सिंह ने दल-बल के साथ जायजा लेने जब बाजार पहुंचे तो कई लोगों को बगैर मास्क के पाया। उन्हें सरकार की तरफ से मास्क मुहैया करवाया गया और लगातार पहनने की हिदायत दी गई। साथ में 50 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से जुर्माना भी वसूला गया।
दूसरी तरफ जो दुकानदार लॉक डाउन की अवधि में भी समय सारणी के विरुद्ध दुकान खोले हुए पाए जाने पर उनकी दुकानों को भी एहतियातन सील किया गया। ताकि सरकारी कानून का शत-प्रतिशत पालन हो। लगातार कार्रवाई के बाद मास्क पाने वालों की संख्या बढ़ने लगी है।
बाढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट