NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कोतवाली थाना से महज कुछ ही दूरी पर शीतला स्थान के समीप साइकिल के हैंडल में रूपयों से भरा टंगा थैला लेकर उच्चका भाग निकला। थैला में 70 हजार रूपया था। पीड़ित लालदरवाजा निवासी मसोमात 70 वर्षीय ललिया देवी ने कोतवाली थाना में अज्ञात उच्चकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
बताया जा रहा है कि ललिया देवी अपने नाती राकेश कुमार के साथ साइकिल से बड़ी बाजार स्थित एसबीआई मुख्य शाखा पहुंची। जहां पर उसने एक लाख रूपया का निकासी किया। उस एक लाख रुपया में 30 हजार रूपया राकेश ने निकाल कर अपने पास रख लिया। जबकि 70 हजार रूपया एक लालरंग के थैला में पासबुक के साथ रखा और नानी के साथ शीतला स्थान के समीप चिकन खरीदने पहुंचा। साइकिल को पास ही खड़ा कर नानी और नाती दोनों चिकन खरीदने में लग गये। जब चिकन खरीद कर पलटा तो साइकिल के हैंडल में टंगा थैला गायब था। जिस जगह घटना घटी है वहां काफी लोग थे। लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा। काफी चालाकी से उच्चका रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ जानकारी नहीं मिली तो पीड़िता ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया। कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित वृद्ध महिला ने शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट