भागलपुर बिहार सरकार ने बाढ़ पीड़ित परिवार को डीबीटी के माध्यम से 7 हजार सहायता राशि सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिया है.
बाढ़ प्रभावित 13 जिलों में भागलपुर को सबसे ज्यादा सहायता राशि सरकार के तरफ से दी गई है. भागलपुर को 72 करोड़ की सहायता राशि मिली है. भागलपुर के 1 लाख 1 हजार से ज्यादा बाढ़ पीड़ित परिवार के खाते में सहायता राशि ट्रांसफर कर दी गई है. भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बिहार सरकार और आपदा प्रबंधन को जिले के विभिन्न समितियों से अनुमोदन कर बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि के लिए प्रस्ताव भेजा था.