7वीं बीपीएसी पीटी परीक्षा को लेकर मुंगेर में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जहां 10 हजार 637 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 से एंट्री दी जा रही है। 11 बजे एंट्री बंद कर दी जाएगी । और परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगा । कदाचार मुक्त परीक्षा को ले आयोग के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी कर रही है । सारे परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से कैसे कर दिया गया है।
तो वहीं केंद्रों पर जैमर भी लगाया गया है। परीक्षार्थियों सघन जांच से गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है । मुन्ना भाई परीक्षा में।शामिल न हो इसको ले एडमिट कार्ड की भी सघन जांच की जा रही है । केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की परीक्षार्थियों को इजाजत नहीं है। साथ ही इस परीक्षा में मजिस्ट्रेटों के साथ लगभग 200 पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।