72 घंटे के लिए सुपौल शहर लॉकडाउन, जानें क्या है यहां बाजार खुलने का समय

Sanjeev Shrivastava

अजय सिंह

सुपौलः सुपौल सदर बाजार इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में काफ़ी बृद्धि को देखते हुये जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में यह लॉकडाउन 72 घंटे के लिए लगाया गया है। इस दौरान बाजार में दुकानें खोले जाने को लेकर प्रशासन की तरफ से कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है।

 नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडॉन आदेश का पालन करा रहे सदर DSP विद्यासागर ने बताया के सुपौल शहरी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमितों मरीजो को देखते हुये जिला पदाधिकारी द्वारा 72 घंटे के लिए सुपौल नगर परिषद को लॉक कर दिया गया है। यह लॉकडाउन.1 की तरह है जिसमे सुबह 08 बजे से शाम के 06 बजे तक किराना की दुकान ,पशु चारा,दूध फल ,सब्जी की दुकानें खुली रहेँगी।वही मेडिकल ,चिकित्सीय सेवा पूर्ववत खुली रहेगी। धार्मिक स्थलों ,मॉल, मैरिज हॉल, होटल बंद रहेंगी।

बाजार में दिख रहा असर

पिछले कुछ दिनों में अनलॉक घोषित होने के बाद बाजार में भीड़ बढ़ गई थी। जिससे कारण कई लोग बीमारी की चपेट में आ गए थे। ऐसे में बीमारी के प्रभाव को कम करने के लिए 72 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन का असर सुपौल बाजार में पहले दिन से ही देखा जा रहा है ,जरूरत मंद लोग ही इक्के दुक्के घरो से निकल रहे हैं। वहीं शहर में जगह जगह बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं बल की प्रतिनियुक्ति देखी गई जो अनावश्यक शहर में घूमने बालो पर कड़ी हिदायत दी जा रही है। बहरहाल कोरोना संक्रमण से बचाव व फैलाब के रोकथाम के लिये उठाये गये प्रशाशनिक कदम की लोग प्रशंसा कर रहे है।

Share This Article