गंडक बराज से छोड़ा गया 4.36 लाख क्यूसेक पानी, प्रशासन ने पूरे इलाके को किया हाई अलर्ट

PR Desk
By PR Desk

राकेश सोनी

बगहाः नेपाल में लगातार बारिश के बाद गंडक नदी का जलस्तर में भारी वृद्धि हो रही है. बाल्मीकि नगर गंडक बराज से सुबह 10 बजे चार लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद अधिकारियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सभी अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि तटबंधों के अंदर बसे लोगों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाय। इसके लिए सोमवार को दिन भर निचले स्थानों पर रह रहे लोगों को माइकिंग के द्वारा जागरूक किया गया तथा उन्हें सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम बगहा पहुंच गयी है और पूर्णतया हाई अलर्ट पर है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की एक और टीम पटना से बेतिया के लिए प्रस्थान कर चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों में ही कैम्प करने का निदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी तटबंधों पर होम गार्ड एवं अभियंताओं की टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पूरा प्रशासन ही अलर्ट पर है एवं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

नेपाल में लगातार बारिश से बढ़ा खतरा

बता दें नेपाल की 2 नदियां लाल रेखा को पार कर गई हैं। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में सहित नारायणघाट  में लगातार  बारिश से जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जो पानी सीधे गंडक नदी में पहुंच रहा है। जिसके कारण बाल्मीकिनगर गंडक बराज पर लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. आने वाले 48 घंटे में जलस्तर में कमी की कोई संभावना नहीं है।

Share This Article