कटिहार सदर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, आसपास का क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित

PR Desk
By PR Desk

रितेश रंजन

कटिहारः  सदर अस्पताल में काम करनेवाले डॉक्टर, लैब कर्मी और दूसरे कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अस्पताल के आसपास का क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को खुद डीएम कंवल तनुज अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था बेहतर करने को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि जिले का एकमात्र मुख्य सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल में पिछले कई दिनों से व्यवस्था की नाकामी और सरकारी तंत्र के फाइलर होने के कारण सुर्खियों में था। चाहे बिना सैंपल टेस्ट के मरीज के मोबाइल पर कोरोना नेगेटिव का मैसेज हो या कोरोना पीड़ित मरीज के साथ मारपीट कर जख्मी होने की घटना हो या ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत हो जाने का मामला हो। तमाम तरह की सरकारी तंत्र के नाकामी की खबरों के बीच ज़िला पदाधिकारी ने खुद सदर अस्पताल का निरक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए साथ ही साथ व्यवस्था की नाकामी के लिए ज़िम्मेदार कर्मी को हिदायत भी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अस्पताल में अब किसी प्रकार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रैपिड एंटी जेन टेस्ट शुरु

डीएम कंवल तनुज ने बताया कि जिले में कोरोना के सैंपल जांच में तेजी लाने के लिए तीन स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट शुरु कराया गया है। जिसमें सोमवार को 80 से ज्यादा लोगों की जांच की  गई है।

Share This Article