8 साल से दोनों में प्रेम प्रसंग, दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद मार ली गोली

Rajan Singh

NEWSPR- PR- ऐक जिले से चौका देने वाली खबर सामने आई है आपको बता दें कि 25 वर्षीय युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को गोली मार अपनी जीवन समाप्त कर लिया पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला की शादी किसी और के साथ तय हो जाने के कारण युवक ने इस घटना को अंजाम दिया.

आपको बता देगी या घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घर गांव की है मृतक की पहचान शिवम और महिला की पहचान ममता के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि दोनों 8 साल से रिलेशनशिप में थे लेकिन लड़की की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद शिवम आग बबूला हो गया.

बताया जा रहा है कि शिवम उसके घर जा धमका और सीढ़ी पर ही उसे गोली मार हत्या कर दिया शिवम का शव दूसरे घर की छत पर मिला था उसके सीने पर गोली लगी हुई थी हथियार उसी के पास से बरामद किया गया वही परिवार वालों ने घटना के लिए महिला पर आरोप लगा है.

ममता का परिवार शिवम के परिजनों पर उंगली उठा है पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए महिला के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.

Share This Article