News PR डेस्क : ऐतिहासिक भागलपुर ने एक बार फिर से इतिहास रचा है । दरअसल रविवार को होने वाले रामनवमी पर्व को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। रामनवमी को लेकर बिहार में भी खास तैयारियां चल रही है। इस कड़ी में भागलपुर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। भागलपुर में नववर्ष आयोजन समिति की ओर से लाजपत पार्क मैदान में 8 हजार स्क्वायर फिट की श्री राम की आकृति 5 लाख 80 हजार रंग-बिरंगे दीये से श्री राम की भव्य चित्रांकन किया गया। इस ऐतिहासिक लम्हे का साक्षी बनने के लिए लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर था, जिसमें महिलाओं का हुजूम, बुजुर्गों की भी बड़ी भागीदारी तो दिखी ही युवाओं और बच्चों की भागीदारी ने पश्चिमी संस्कृति पर सनातन संस्कृति की श्रेष्ठता की कहानी फिर से बयां की।लाजपत पार्क में एक ही नारा, एक ही नाम गुंजामान था – जय श्री राम के नारे युवाओं में उत्साह का संचार किया। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शिरकत भी की। भगवान श्री राम के इस चित्रांकन के लिए दीप सजाने बिहार-बंगाल के कलाकार भागलपुर आये थे। मोजाइक आर्ट द्वारा अभी तक 5400 स्क्वायर फीट में दीपक जलाने का गिनीज वल्र्ड रिकार्ड था जिसे भागलपुर की श्री राम की दीपों से सजी भव्य आकृति ने अपने नाम कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करा लिया। चेन्नई से पहुँचे वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के दो जजों शरीफ़ा व हनीफ ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का दर्जा दिया है। दीया सेक्टर में यह वर्ल्ड रिकार्ड है हजारों की भीड़ इस बात की गवाह बनी। वर्ल्ड रिकार्ड यूनियन की चार सदस्यीय टीम छह दिन पहले भागलपुर पहुंची थी। टीम ने दीयों की गिनती, डिजाइनिंग, कलरिंग और फिनिशिंग के पैरा मीटर पर बनाई गई आकृति का मूल्यांकन किया। इसके बाद सार्टिफिकेट दिया गया।। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा – “ये बहुत बडी बात है अद्भुत है आज अयोध्या की तरह भागलपुर हो गया है” और साथ ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा – “निश्चित रूप से कलाकारों ने कीर्तिमान स्थापित किया है श्री राम के प्रति आस्था है कि उनकी आदमकद प्रतिमा के लाखों दीपों से चित्रांकन किया गया”। वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की जज शरीफ़ा ने कहा- “मुझे बहुत खुशी हुई ये नया रिकॉर्ड बना है”।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह,भागलपुर