News PR Live
आवाज जनता की

पुलिस के हत्थे चढ़े 8 कुख्यात, हथियार भी हुआ बरामद, क्राइम करने के बाद बदल लेते थे जगह

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूट, हत्या और नशील पदार्थ की तस्करी करने वाले आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में चरस और गांजा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी अंतरजिला गिरोह के गुर्गे हैं जो एक जिले में कांड करके दूसरे जिले में भाग जाते हैं.

मुजफ्फरपुर के गायघाट और बेनीबाद ओपी इलाके में इन्हें दबोचा गया है. एसएसपी जयंतकांत नें बताया कि यह गिरोह गायघाट इलाके में फिर से नयी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हो रहे थे. अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान मिली गुप्त सूचना पर पुलिस नें इन्हें दबोच लिया. इनके पास से डेढ किलो चरस, दो पिस्टल, लूट की गाड़ियां और लैपटॉप भी बरामद किया गया है. यह गिरोह तकनीकी रुप से काफी स्कील्ड है और वारदातों को अंजाम देने में इसका इस्तेमाल भी करता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

एसएसपी नें बताया की सिटी एसपी और डीएसपी ईस्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जिसनें क्यूआरटी की मदद से यह कामयाबी हासिल की है. सबसे पहले गायघाट के बेरुआ से बोचहां के गुड्डु को दबोचा गया. उसी की निशानदेही पर अन्य सात को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी जयंतकांत नें बताया है कि इनमें कई अपराधी हिस्ट्री शीटर हैं जिनकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी.

गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के अलावे दरभंगा जिले के लुटेरे भी शामिल हैं. मुजफ्फरपुर के दरभंगा जाने वाली एनएच-57 से गुजरने वाले यात्रियों को ये निशाना बनाते हैं. ये अपराधी दरभंगा में कांड करके मुजफ्फरपुर भाग आते हैं और मुजफ्फरपुर में कांड करके दरभंगा भाग जाते हैं. एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में मुजफ्फरपुर पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.