भागलपुर: कामाख्या एक्सप्रेस से 935 कछुए बरामद, 5 महिला समेत 8 तस्करों को RPF ने दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के नौगछिया रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात आम्‍बेडकर नगर कामाख्या एक्‍सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की गई। छापेमारी में बोगियों से 935 कछुआ से भरे 42 बोरे को बरामद किया है।

वहीं मौके से 5 महिला और 3 पुरुष तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि कल रात ट्रेन से 935 कछुए के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक कछुआ की कीमत 1000 रुपये होती है। अंतरर्राष्ट्रीय बाजारों में इसकी काफी मांग है। भागलपुर सुन्दरवन के तलाब में सभी कछुओं को रखा जाएगा।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article