NEWSPR डेस्क। पटना 8 साल बेमिसाल, मगर राजद उठा रही है सवाल, जी हां आप चौंकिए नहीं इस 8 साल के दौर को लेकर राजद रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस रिपोर्ट कार्ड पेशगी से कांग्रेस को राजद ने बाहर रखा है। आखिर क्या हैं इसके मायने? पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल का समीक्षा करें तो साफ हो जाता है कि उनकी सरकार द्वारा उठाया गया हर कदम, उनकी हर बात राष्ट्र निर्माण की दिशा में बढ़ते देश की जनता के कदम थे।
धारा 370 हटाना, तीन तलाक के खिलाफ कानून, सीएए, कृषि कानून, नोटबंदी, सीमा पर चीन को पीछे धकेलना, सर्जिकल स्ट्राइक, परीक्षा पर चर्चा-जैसे मुद्दों पर खूब चर्चा हुई, मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे गए। मगर अब 8 साल के प्रमोशन पर राजद कुछ अलग ही राग अलाप रही है और कहती है कि सारे कार्यों का करेंगे खुलासा।
दूसरे पहलू को दीगर करें तो पता चलता है कि 8 साल बेमिसाल का डंका पीटने वाली सरकार जिस कांग्रेस को दरकिनार कर सत्तानसीन हुई। लेकिन अजीब सी बात है कि आज की तारीख में राजद ने भी रिपोर्ट कार्ड के पेशगी में कांग्रेस को पूछा तक नहीं है। पीएम पद की शपथ लेने के वक्त जब नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली कूटनीतिक चाल चली, तो दुनिया भर से एक ही आवाज आई कि मोदी जी ने कमाल कर दिया।
मगर देखने वाली बात ये है कि आखिर 8 साल बेमिसाल के ऊपर किस तरीके से राजद सवाल खड़ा करेगी और उसके पास कुछ न कुछ तथ्यों तो होंगे तभी वो सिर चढ़कर रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है।