80 लोगों को पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठग लिए सात लाख रुपए, फिर पैसे लेकर हो गया चंपत, जाने कहां का है मामला

Sanjeev Shrivastava

चंदन गोयल

नरकटियागंजः अनुमंडल के गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरि गाँव के लोगों को पैसे दोगुना करने का लालच देकर सात लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। गांव के लोगों ने बताया कि खुद को पीएसीएल कंपनी का एजेंट बताकर गांव के मुन्ना आर्य ने हड़प लिए और अब वह पैसे लेकर भाग गया है। पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

गांव के लोगों का कहना था कि अपनी मजदूरी, खेती कर पैसा बचत किया था। जिस पर मुन्ना आर्य ने यह यकीन दिलाया कि वह यह राशि पीएसीएल कंपनी में जमा करा दें। कुछ समय में ही यह राशि दोगुनी-तीगुनी हो जाएगी। उसकी बातों में आकर गांव के 80 लोगों ने अपनी पूंजी कंपनी में जमा करा दी। पैसे जमा करने के बाद बाकायदा रसीद भी दी गई। ताकि विश्वास बना रहे।

पैसे निकालने की बात पर करता रहा टालमटोल

ग्रामीणों ने बताया कि लेकिन जब पैसा निकासी की बात करते तो मुन्ना द्वारा पहले टालमटोल की जाती थी खर्च के नाम लोगों से हजारो रुपया की वसूली करता धीरे-धीरे कई महीने बीत जाते तो एजेंट द्वारा मारपीट की धमकी दी जाती है और कहां जाता है कि आपको जहाँ जाना है जाए मेरा कुछ नही होगा।

अब परेशान ग्रामीण अंत मे गौनाहा थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई। वहीं मामले में गौनाहा थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताता की आवदेन मिला है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी अगर एजेंट दोषी पाया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

Share This Article