कुंभ मेले में बिछड़े 83 वर्षीय वकील मंडल 2 महीने बाद रेडियो की मदद से अपने परिवार वालों से मिले

Patna Desk

भागलपुर कुंभ मेले में बिछड़े 83 वर्षी वकील मंडल 2 महीने बाद हैम रेडियो की मदद से अपने परिवार वालों से मिले भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के कुलकुलिया सैदपुरा के रहने वाले वकील मंडल 2 महीने पहले अपने गांव के लोगों के साथ कुंभ स्नान करने के लिए गया था, कुंभ में भगदड़ मचने के कारण वकील मंडल अपने साथियों से बिछड़ गए थे वकील मंडल भटक कर गलत ट्रेन में चढ़कर हुगली पहुंच गए वकील मंडल के पास घर बातचीत करने के लिए ना मोबाइल नंबर था और ना ही मोबाइल था वह हुगली के श्रीरामपुर सड़क पर भटक रहा था.

कई दिनों से खाना पीना नहीं खाने के कारण वह काफी कमजोर हो गया था और बातचीत भी नहीं कर पा रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने श्रीरामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी, श्रीरामपुर पुलिस वृद्ध को श्रीरामपुर वालश अस्पताल में भर्ती कराया जहां 2 महीने इलाज के बाद आज वृद्ध के बेटे को बुलाकर सौंप दिया. इस मामले में पश्चिम बंगाल हैम रेडियो क्लब के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने बताया कि वकील मंडल 2 महीने पहले 25 मार्च को श्रीरामपुर पुलिस स्टेशन के जीटी रोड पर भटकता हुआ पुलिस को मिला था काफी दिनों से खाना पीना नहीं खाने के कारण वृद्धि काफी कमजोर हो गया था पुलिस में उन्हें श्रीरामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज उसे दौरान वह बातचीत करने की अवस्था में नहीं था काफी कमजोर होने के कारण वह कुछ बोलचाल नहीं पा रहे थे, कुछ दिन इलाज चलने के बाद वह स्वस्थ हुए तो अस्पताल के सहायक अधीक्षक बासुदेव जोयारदार ने हैम रेडियो क्लब से संपर्क किया इसके बाद हम लोगों ने अस्पताल पहुंचकर वृद्धि से बातचीत किया, उनका फोटो खींचकर हैम रेडियो से जुड़े देशभर के सदस्यों तक पहुंचा और खोजबीन शुरू किया उन्होंने कहा कि भोलसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज मंडल और पंचायत समिति सदस्य मनोज मंडल के कारण एक परिवार का मिलन हुआ है.

पश्चिम बंगाल हैम रेडियो क्लब के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने बताया कि बीते1महीने से हम लोग वृद्धि का पता खोजबीन कर रहे थे तभी हमने वृद्धि का तस्वीर और नाम-पता बिहार भागलपुर के रहने वाले परिचित को भेजा वृद्धि के पते को सत्यापित किया और भोलसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज मंडल और पंचायत समिति मनोज मंडल से संपर्क किया, इसके बाद वृद्धि की पहचान हुई पहचान होने के बाद वेरिफिकेशन करने के उपरांत बेटे को कोलकाता बुलाकर वकील मंडल को सौंप दिया वकील मंडल कुलकुलिया स्थित बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना में प्राइवेट चौकीदार के रूप में काम करता था 3 साल पहले ही वकील मंडल की पत्नी का देहांत हो गया है उनके पांच बेटे हैं इंद्र ऋषि,कमलेश्वरी, प्रमोद,सुबोध और महेंद्रवे कुंभ मेले में बिछड़ने के बाद उनके साथ गए लोगों ने घर आकर कह दिया कि उनकी मृत्यु हो गई होगी, घर वाले भी यह मानने लगे थे, तभी हैम रेडियो की मदद से एक बिछड़े पिता को बेटे से मिलाया गया.

Share This Article