राजद सुप्रीमों लालू यादव कल यानी शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। बता दे लालू यादव लगभग नौ महीने के बाद वापस पटना लौट रहे हैं। हालांकि, लालू पिछले तीन महीने से दिल्ली में अपनी बेटी मिसा भारती के घर पर थे। लेकिन, अब वो बिहार आ रहे हैं। लालू के तबीयत में सुधार के बाद यह बताया जा रहा है कि, वो कल सुबह पटना पहुंचेंगे । वही पटना आने के बाद भी वो कुछ ही लोगों से मुलकात कर सकेंगे।
दरअसल, सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में पिछले वर्ष 5 दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी प्रत्यारोपण किया गया था। उस समय राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों सिंगापुर में मौजूद थे। जिसके बाद लगभग ढाई माह तक लालू का इलाज वहीं चला था और 11 फरवरी को लालू भारत वापस आए थे। वहां वो अपनी बेटी मिसा भारती के आवास पर रह रहे थे। इस दौरान भी उनका मिलाना- जुलना बेहद की कम लोगों से हुआ। हालांकि, इस बीच लालू से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के नेता पहुंचे थे।