तालाब में स्कॉर्पियों के गिरने से 9 लोगों की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मरने वाले में लड़की के पिता-भाई भी शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पूर्णिया से है। जहां शुक्रवार देर रात बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि तालाब में स्कॉर्पियों गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा कि गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। जिसके बाद 9 की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं। गाड़ी में बैठे कुल 11 लोग तिलक समारोह से आ रहे थे।

इस हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है। मरने वाले में लड़की के पिता और भाई समेत 9 की मौत हुई है। हादसा ताराबाड़ी गांव के पास हुआ। सभी लोग किशनगंज के नुनिया के रहने वाले थे। सभी ताराबाड़ी गांव से लौट रहे थे। इस दुखद घटना से सरकार भी मर्माहत है। तथा मृतकों को सरकार 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

हादसा कंजिया गांव में मोड़ के पास हुआ। जहां गाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी। घायल ने बताया कि वह जैसे तैसे बाहर निकला और मदद के लिए गुहार लगाई। उस वक्त कुछ नहीं हो पाया और देखते ही देखते पूरी स्कॉर्पियो तालाब में समा गई और 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में स्कार्पियो चालक की भी मौत हो गई। उसका शव सुबह 8 बजे बरामद हुआ।

हादसे के बाद सुबह तक रौटा और अनगढ़ थाने की पुलिस सहित अंचलाधिकारी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन इन 9 में से किसी को भी नहीं बचाया जा सका। इस घटना में जो दो लोग बचे हैं। वहीं घटना को लेकर ताराबाड़ी सहित नुनिया गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा कि समय पर JCB भी नहीं आ पाई जिसके चलते 9 लोग देखते ही देखते तालाब में समा गए। जब तक मदद पहुंची सभी की जान जा चुकी थी।

Share This Article