NEWSPR डेस्क। 9 महीने का बच्चा ऐसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज का खर्च सुन हर कोई हैरान है। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनआईसीयू केयर में भर्ती 9 माह का आयुष अर्खेल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। आयुष एसएमए टाइप 1 यानी स्पाइनल एट्रोफी नामक बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से ठीक होने के लिए बच्चे को एक ऐसे इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस बीमारी के इलाज में जरूरी जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन अमेरिका से इंपोर्ट किया जाता है। आयुष के माता-पिता इतने सक्षम नहीं कि वे इतने महंगे इंजेक्शन को खरीद सकें। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में मदद की गुहार लगाई है।
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 एक दुर्लभ बीमारी है। जो बच्चे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 से पीड़ित होते हैं, उनकी मांसपेशियां कमजोर होती हैं, शरीर में पानी की कमी होने लगती है और स्तनपान करने में और सांस लेने में दिक्कत होती है। इस बीमारी से बच्चा पूरी तरह से निष्क्रिय सा हो जाता है। जबलपुर के झंडा चौक निवासी आयुष के पिता अमर कुमार अर्खेल एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं।
आर्थिक स्थिति कमजोर; मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क…
बच्चे की मदद के लिए आयुष अर्खेल के खाता क्रमांक 700701717191386 पर राशि दी जा सकती है। जिसका आईएफएससी कोड YESB0CMSNOC है। मोबाइल नंबर 7803872217, 9109611628, 7389495765 पर भी संपर्क किया जा सकता है।