92 भूमिहीनों को आदेश होने के बावजूद नहीं बसाए जाने को लेकर 19 जुलाई को झुग्गी झोपड़ी मंच करेगी धरना व जोरदार जुलूस प्रदर्शन।

Patna Desk

 

भागलपुर,भूमिहीनों को अपीलीय प्राधिकार के दो बार आदेश देने के बावजूद अभी तक नहीं बसाया गया है ना ही इस पर कोई ठोस कदम उठाया गया है जिससे भूमिहीन कई परिवार दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं, गौरतलब हो कि 92 भूमिहीनों को बसाने का आदेश दे दिया गया था परंतु भूमिहीनों का कहना है कि हम लोगों को निचले स्तर के कर्मचारी व पदाधिकारी सिर्फ बरगलाने का काम करते आ रहे हैं टालमटोल करने का काम करते आ रहे हैं प्रत्येक दिन आजकल किया जाता है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं।

इसको लेकर झुग्गी झोपड़ी मंच के कई कार्यकर्ताओं ने कई पदाधिकारियों से मिलकर इसकी बात रखी लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल पाने के चलते झुग्गी झोपड़ी मंच के द्वारा सभी भूमिहीन व झुग्गी झोपड़ी मंच के कार्यकर्ता ने एक निर्णय लिया कि 19 जुलाई को सभी भूमिहीन धरना व जुलूस प्रदर्शन करेंगे जिसका लिखित आदेश आयुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता को उन लोगों ने दे दी है, वही मीडिया से बात करते हुए झुग्गी झोपड़ी मंच के जिलाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता बैजू चौधरी गोपी यादव सबों ने एक सुर में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा और जब तक भूमिहीनों को जमीन नहीं मिल जाती तब तक जहां वह रह रहे हैं वहां रहने देने से भूमिहीनों को परेशान ना किया जाए।

Share This Article