इंटरमीडिएट के नए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय दीक्षारंभ छात्र प्रेरण कार्यक्रम का समापन इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के छात्रों में नवचेतना के संचरण के साथ किया गया। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें मूल्य आधारित जीवन जीने एवं सर्वांगीण विकास के लिए एक रचनात्मक दृष्टि दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने छात्रों की उपस्थिति एवं नियमित महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हुए बताया की उन्हें महाविद्यालय के शिक्षकों एवं यहां संचालित हो रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए।

प्रोफेसर जगजीत सिंह ने अपने संबोधन में गुरुजनों की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि छात्र छात्राएं अपने गुरुजनों का सम्मान करके उनके जीवन से प्रेरणा लेकर के अपने पठन-पाठन के कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर पहुंचा सकते हैं। मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राचार्य डॉक्टर अन्नपूर्णा गुप्ता ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया और एक खुशहाल जीवन तथा सकारात्मक दृष्टि को चुनने का संदेश दिया डॉक्टर असद करीम विभागाध्यक्ष उर्दू एवं समन्वयक खेल समिति ने छात्रों को खेलकूद के माध्यम से अपना सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया और महाविद्यालय में हो रही खेल की विभिन्न गतिविधियों से उन्हें परिचित कराया।

हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार ने छात्रों में साहित्य का जीवन में महत्व को रेखांकित किया ।इस कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉक्टर धनंजय कुमार राय ने बच्चों को अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने के तरीके को बताया इस कार्यक्रम के सह संयोजक डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने बच्चों को अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को अनुशासित ढंग से करने की शिक्षा दी। बीसीए विभाग के प्रोफेसर आशुतोष कुमार सिंह ने बीसीए के संबंध में छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए इस विषय के व्यावसायिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कोर्स करने के बाद रोजगार में नियोजित होने की संभावना पर बल दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी अपना बहुमूल्य योगदान दिए। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर सीमा सिंह विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान ने विषय प्रवेश कराया और बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को अपने महाविद्यालय के परिवेश एवं प्रकृति के साथ समरसता का संबंध तथा शिक्षकों एवं वरिष्ठ छात्रों के साथ मजबूत भावात्मक संबंध स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया है जिससे वे अपनी भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति से जुड़ कर एक उत्कृष्ट समाज एवं खुशहाल राष्ट्र की संकल्पना को सच करते हुए अपने देश की विश्व गुरु की गरिमा को बनाए रखें ।उन्होंने छात्रों को आत्म दीपो भव का भी संदेश दिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राचार्य डॉक्टर नेयाज अहमद सिद्दीकी एवं अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राचार्य प्रोफेसर बृजराज प्रसाद गुप्ता ने किया दर्शनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष दर्शन विद् डॉ सोनल ने छात्रों को दार्शनिक दृष्टि से अनुशासित होने की दृष्टि दी उन्होंने कहा कि ‘यथा दृष्टि तथा सृष्टि’ के आधार पर ही हमें आपस में संबंधों को बनाकर नवीन ज्ञान प्राप्त करने की जिज्ञासा को उद्वेलित करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम आत्मिक विकास के साथ-साथ समाज के प्रति उनके कर्तव्य के प्रति भी जागरूक बनाता है। उन्होंने शिक्षा ग्रहण करने के d4 फार्मूले से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्वान शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किया एवं बच्चों को ‘सलाम टू कलाम छोटी मूवी’ दिखाई गई और उस पर उनका विचार भी लिया। मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर नियाज अहमद सिद्दीकी ने छात्रों को सीखने के मनोवैज्ञानिक कला कौशल के साथ उन्हें अपने भविष्य को सुधारने के लिए अभिप्रेरणा दी। बीसीए विभाग के प्रोफेसर सोनल पटेल ने स्लाइड शो के माध्यम से बच्चों को महाविद्यालय के परिवेश एवं विभिन्न कार्यक्रमों से परिचित कराया इस अवसर पर प्रोफेसर अंगद भी उपस्थित रहे। प्रोफेसर बृजराज प्रसाद गुप्ता सहायक प्राचार्य अर्थशास्त्र विभाग ने सभी सम्मानित शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

इस कार्यक्रम के अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी डॉक्टर गोपनाथ सिंह, प्रोफेसर जगजीत सिंह, डॉ महेश प्रसाद, डॉक्टर सीमा पटेल, डॉ सोनल, डॉक्टर अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉक्टर अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ अजीत राय, डॉ सुमित कुमार राय,डॉ जितेंद्र कुमार ,डॉ आनंद प्रकाश, डॉक्टर असद करीम, डॉ रविंद्र कुमार, प्रोफेसर माया सिन्हा, डॉक्टर धनंजय कुमार राय, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, एवं डॉ मुकेश, श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, श्री विनोद वर्धन, कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राक् प्रशिक्षण केंद्र के अनूप पटेल, बायोटेक से परमजीत एवं छात्र शुभनम, अंकित, मौसम, शिवम, सुरभि, जुलेखा, लक्ष्मी, सृष्टि ,अदिति, प्रियंका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share This Article