उत्पाद विभाग ने ड्रोन के सहारे अवैध शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, हजारों लीटर देसी शराब व जावा पास का विनिष्टिकरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अवैध शराब निर्माण के खिलाफ आरा में उत्पाद विभाग इन दिनों ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है। ड्रोन के जरिये सोन और गंगा नदी के दियारा इलाकों में छिपाकर निर्माण किये जा रहे। अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किए जाने के साथ हजारों लीटर शराब भी नष्ट किया जा रहा है।

ड्रोन से ली गई ये तस्वीरें हैं भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के सोन दियारा इलाके और गंगा नदी के नथमलपुर दियारा इलाके की है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से सोन और गंगा के दियारा में बनाई जा रही कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है। उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज कुमार रंजन की माने तो ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीर के आधार पर किए जा रहे छापेमारी में अभी तक उत्पाद विभाग की टीम ने सैकड़ों लीटर चुलाई शराब सहित तकरीबन 10 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब के साथ 250 लीटर से अधिक बनी हुई देशी शराब को भी विनष्ट कर दिया।

ड्रोन के इस्तेमाल से अवैध शराब के निर्माण के खिलाफ उत्पाद विभाग की ये कार्रवाई सोन और गंगा नदी के सुदूरवर्ती दियारा इलाके में रोजाना जारी है। वही इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article