पटना के घाट पर भूत भगाने का खेला, घाट पर बैठी महिलाएं हटा रही भूत का साया, कई पौराणिक कथाओं में है इसका उल्लेख

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में आज रामनवमी के दिन गंगा तट पर कुछ महिलाएं बैठ कर भूत बाधा ठीक कर रही। महिलाएं भूत बाधा से ग्रसित और दुखी लोगों का इलाज कर रही। उनका कहना है कि दुनिया की कोई भी तकलीफ हो हम उसे ठीक कर देंगे। लोगों को किसी भी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है। वह हर तरह का इलाज करती हैं और लोगों को भूत से छुटकारा दिलाती है।

घाट पर बैठी महिला अपने लंबे लंबे जुल्फों के साथ सिर जोर जोर से घुमा रही। जिससे उनकी बाधा दूर हो रही। ऐसा वहां इलाज करने वाली महिलाओं का कहना है। इस घटना से ये जाहिर होताहै कि आज भी लोग अंधविश्वास के जंजीरों में जकड़े हुए है। महिलाएं तंत्र मंत्र से सारी तकलीफों को ठीक करती हैं।

आज नवमी है। ऐसा माना जाता है कि 9 मई पूर्णिमा और अमावस्या में इस तरह के कुछ किया जाता है। तो सिद्धि प्राप्त होती है। इस तरह की अंधविश्वास जैसी बातें पौराणिक कथाओं से चली आ रही। जो आज भी इस योग में बरकरार है।

Share This Article