बिहार बोर्ड का हास्यास्पद कारनामा, वर्जन ‘मूनलाइट’ और ग्रीटिंग्स कुमार चेक करेंगे इंटर की कॉपियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड के कारनामे तो बिहार प्रसिद्ध हैं। कभी एडमिट कार्ड में समस्या तो कभी पेपर आउट होना जैसी कहानियां सामने आती। इस बार कुछ ऐसा हुआ कि हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे। बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए ड्यूटी पर लगाए गए परीक्षकों में ‘वीलव्‍ड’, ‘वर्जिन’, ‘इंटरटेनमेंट कुमार’ ‘कुमारी टैलेंट पांडेय’ आदि कई कमाल के नाम शामिल हैं।

वहीं बिहार बोर्ड ने इस तरह की घटना के बारे में जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि उनको इस बारे में कुछ नहीं पता। बता दें कि सारण में 26 फरवरी से इंटर की कॉपी पर मार्क्स देने और चेकिंग का कार्य शुरू होने वाला है। जिसके लिए कॉपियां कई जिले में भेजी गई। इस दौरान ही अनुमोदित होकर लौटी सूची के अवलोकन के बाद मामला प्रकाश में आया।

बोर्ड से अनुमोदित होकर लौटी सूची में ‘वीलव्‍ड’, ‘वर्जिन’, ‘मूनलाइट ‘ ‘कुमारी फंड’ ‘कुमारी पॉइंट,’ ‘इंटरटेनमेंट कुमार’ एवं ‘ग्रीटिंग्स कुमार’ जैसे करीब 35 नाम शामिल हैं। उन्‍हें अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा गया है। कुछ और नाम पर भी गौर कीजिए- परीक्षकों की सूची में कुमारी टैलेंट पांडेय, कुमारी होप, कुमारी क्वीन, कुमारी औसपीसीएस, नालेज लाइट, नॉलेज गोट्स, किलर कुमार लियोन, कुमार ओम लाइट, कुमारी औरा, जय लाइट पंडित, इनह्यूमन आफरिंग, फोरमैन कुमारी, जेंटल चौधरी, हाप आदि भी शामिल हैं। ये वाकई हास्यास्पद है। बोर्ड इस तरह की गलतियां कैसे कर सकता है।

Share This Article