बूढ़ानाथ घाट पर 12 साल के बच्चे की डूबने से मौ/त,स्कूल जाने निकला था घर से

Jyoti Sinha

भागलपुर में लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर के बीच आज भागलपुर के बूढ़ानाथ घाट पर बड़ी घटना घट गई, सरकारी विद्यालय से घाट पर मौज मस्ती करने दोस्तों संग पहुंचा 12 वर्ष से प्रिंस बाढ़ के पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया, करीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला, भागलपुर में गंगा नहाने गया 12 वर्षीय छठी क्लास का छात्र गहरे पानी मे डूबा गया.

जिससे उसकी मौत हो गयी, पानी के अंदर वह किसी वास्तु में फस गया इसके बाद अन्य मित्र उसे वहां छोड़कर भाग गए, करीब 9 बजे वह घर से स्कूल के लिए निकला उसके बाद दोस्तो संग गंगा नहाने गया था, जलस्तर बढ़े होने के कारण आगे बढ़ा बच्चा गहराई में जाकर डूबा , सुबह 9 बजे से SDRF टीम द्वारा घण्टों खोजबीन के बाद बाहर निकाला गया, मृतक छात्र की पहचान विश्विद्यालय थाना इलाके के साहेबगंज के रहने वाले रंजन दास के बेटे 12 वर्षीय बेटे प्रिंस के रूप में हुई है, मामला जोग्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ानाथ घाट का है।

Share This Article