भागलपुर में पोखर में डूबकर 12 साल के मासूम की मौ/त, गांव में पसरा मातम

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के गौरीपुर गांव में रविवार का दिन मातम में बदल गया। गांव की बड़ी पोखर, जहां बच्चे रोज़ खेलते और नहाने जाते हैं, इस बार 12 वर्षीय मो. अरबाज अंसारी की जिंदगी निगल गई।

सुबह करीब दर्जनभर बच्चे पोखर में नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान अरबाज अचानक गहरे पानी में चला गया। साथियों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक खोजबीन कर शव को पोखर से बाहर निकाला। सीपीआर देने और अस्पताल ले जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

परिवार पर टूटा ग़म का पहाड़
अरबाज के पिता मो. इब्राहिम अंसारी ने बताया कि सुबह बेटे ने साथ बैठकर नाश्ता किया था। उसके बाद वे मजदूरी के लिए निकले, तभी यह दुखद खबर मिली। अरबाज तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। रविवार की छुट्टी होने के कारण वह दोस्तों के संग पोखर में नहाने गया था, लेकिन यह छुट्टी उसकी जिंदगी की आखिरी छुट्टी साबित हुई।

सुरक्षा इंतज़ाम नदारद
गांव के लोग बताते हैं कि इस पोखर में सालभर पानी रहता है और पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके, आज तक सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न तो बच्चों के लिए रोक-टोक है, न ही किनारों पर बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।

गांव में पसरा मातम
अरबाज की मौत की खबर मिलते ही पूरा गांव गमगीन हो गया। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ घर पर उमड़ पड़ी। हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार और सिसकियों की गूंज सुनाई दी। लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस पोखर को सुरक्षित बनाने के लिए जल्द से जल्द ठोस इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Share This Article