बिहार में दहेज हत्या: पंखे से लटकी मिली 19 वर्षीय विवाहिता की लाश, ससुरवालों पर हत्या का आरोप, हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश, शरीर पर मारने के कई निशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के सुभानपुर गांव में एक बेटी फिर दहेज के हत्थे चढ़ी है। बुधवार देर शाम एक विवाहिता की लाश घर के पंखे में टंगी मिली। ससुरवालों पर विवाहिता की हत्याकर शव को पंखा से लटकाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक मृतका के मायकेवालों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर भेजा। मृतका की मां हेमा देवी ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसमें पति केशव कुमार समेत ससुरालवालों को नामजद अभियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस को ने भी लड़की की हत्या कर पंखे पर लाश टांगने की आशंका जताई है। लड़की के शरीर पर कई निशान भी मिले हैं औस रस्सी पर खून भी मिला है।

वहीं मृतका की मां हेमा देवी ने बताया कि साल 2020 में 19 साल की बेटी शिवानी कुमारी की शादी सुभानपुर ग्रामीण केशव कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की गई थी। शादी के बाद से ही केशव और उसके स्वजन दहेज को लेकर शिवानी को प्रताड़ित करते रहते थे। जबकि शादी में हैसियत से अधिक बढ़ चढ़ कर हर तरह का उपहार दिया गया था। मंगलवार को पति और ससुरालवालों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाकर पुलिस को गुमराह करने तथा आत्महत्या साबित करने को लेकर गले मे दुपट्टा बांधकर पंखे से फांसी पर लटका दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की तफ्तीश देखते ही ससुरालवाले फरार हो गए। हालांकि मौके से पुलिस से खून लगा रस्सी भी बरामद किया है।

मृतका की माँ ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर इस बात की जानकारी दी है। जबकि ग्रामीण इसे पति द्वारा प्रताड़ित करने की बात कह रहे। ग्रामीणों की मानें तो पति पत्नी के बीच बोलचाल के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं था। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव को देखकर प्रथमदृष्टया हत्या प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि मृतका के गला पर रस्सी से कसा गया हो तथा मामले को आत्महत्या करार देने के लिए उसे पंखे से लटकाया हो। बीच गला पर रस्सी के कसाव से बना काला दाग स्पष्ट बना हुआ है तथा मृतका के हाथ में काला निशान है। जिससे प्रतीत होता है कि मृतका की साजिश कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया गया है तथा पीएमआर व अनुशंधान के बाद ही मामला स्प्ष्ट हो सकेगा।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article