भागलपुर जिले के नाथनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 51 वर्षीय अरुण कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अरुण कुमार अपने घर से साहिबगंज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में वे फिसलकर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना आरपीएफ ने अरुण के परिवार को दी। घायल अवस्था में उन्हें पहले नाथनगर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान अरुण कुमार की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।