कटिहार में एक बाबा का दावा,करते है किडनी स्टोन और बांझपन को दूर

Patna Desk

कटिहार :अंधविश्वास से जुड़ी ऐसी तस्वीर कटिहार से सामने आई है जहां एक बाबा अपने झाड़ फूक के जरिए इलाज का ऐसा दावा कर रहे हैं जो बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक कर दे। बाबा का दावा है कि वह लोगों में होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों के साथ-साथ महिलाओं के बांझपन को भी दूर कर सकते हैं।

बाबा के ऐसे दावे को लेकर बड़ी संख्या में लोग हर दिन बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं।कटिहार के हसनगंज प्रखंड के राजवाड़ा चापी के रहने वाले बाबा का नाम मोहम्मद अख्तर है जो राजवाड़ा चापी में अपने घर पर दरबार लगाकर झाड़फूंक कर रहे हैं। बाबा का दावा है कि वह लोगों में होने वाले विभिन्न बीमारियों के साथ-साथ किडनी स्टोन और बांझपन को भी दूर कर सकते हैं। बाबा के इसी दावे को लेकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं और अपना इलाज करा रहे हैं।बाबा के दरबार में इलाज करने के लिए ₹100 फीस ली जाती है और उसके बाद झाड़फूंक की जाती है।

Share This Article