सत्संग कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, बाल बाल बचे डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, JDU-BJP के कई नेता घायल

Rajan Singh

NEWSPR DESK– इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बेगूसराय जिले से जहां गुरुवार के सुबह बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद बड़े हादसे में बाल-बाल बच गया बताया जा रहा है कि तार किशोर प्रसाद बेगूसराय में आयोजित एक सत्संग में कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां कार्यक्रम का फीता काटकर जैसे वह मंच पर पहुंचे तो हो गया बड़ा हादसा।

बताया जा रहा है कि मंच अधिक वजन के कारण टूट गया जिसमें डिप्टी सीएम भी नीचे गिर गए बताया जा रहा है कि इन हादसे में उन्हें काफी चोट आई है वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष भी घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर प्रखंड के उलाव रचियाही गांव में दो दिवसीय सत्संग का उद्घाटन करने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम पहुंचे थे जहां कार्यक्रम स्थल पर पहले फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया उसके कुछ ही देर बाद महर्षि मेंही परमहंस महाराज के शैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जैसा ही दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम किया गया तो मंच पर काफी लोग भीड़ लगा दिए उसके बाद मंच वजन को सहन नहीं कर पाया जीस से मंच टूट गया है जिससे या घटना हुआ।

वहीं मंच पर मौजूद बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार पूर्व विधायक कृष्ण सिंह जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय भाजपा के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय समेत दर्जनों लोग मंच से नीचे गिर गए इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया वहीं इस मंच टूटने के कारण उपमुख्यमंत्री बाल-बाल बच गया।

Share This Article