चैती छठ के सायंकालीन अर्घ्य के समय हुआ बड़ा हादसा, आरती की दीपक से जल गया पूरा घर

Patna Desk

भागलपुर चैती छठ पूजा के सायंकालीन अर्घ्य के समय एक बड़ा हादसा हो गया, सायंकालीन अर्घ्य के समय आरती के लिए दीप जलाया गया वही दीप पूरे घर को जलाकर राख कर दिया, आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया …देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया घर का एक समान नहीं बचा ताजा मामला भागलपुर के लालूचक भट्टा का है *कैसे हुई घटना* भागलपुर के लालूचक भट्टा क्षेत्र अंतर्गत एक घर में रवि शर्मा जिसकी उम्र तकरीबन 70 वर्ष है और शीला शर्मा जिसकी उम्र तकरीबन 65 वर्ष है अकेली रहती है रवि शर्मा आंख से अंधा है शीला शर्मा काफी वृद्धि है लेकिन दोनों के साथ न उनके बेटे उदय शर्मा रहते हैं ना ही बेटी बेबी शर्मा रहती है, दोनों की शादी हो गई है और दोनों अपने-अपने जगह रहते हैं लड़का पूर्णिया में अपने परिवार के साथ रहता है और लड़की की शादी पुणे में हुई है, दोनों वृद्ध अकेले घर में किसी तरह अपना गुजर बसर करते हैं, गांव वाले ही उन्हें खाना पानी देते हैं, रवि शर्मा अपने घर में बैठे थे, आंख से अंधा होने के कारण वह कहीं आना-जाना नहीं करते हैं, शीला शर्मा चैती छठ के सायंकालीन अर्घ्य देने से पहले अपने घर में संध्या देने के लिए दीपक जलाए और अर्घ्य देने पड़ोस के घर में चली गई, जब वह अपने घर वापस आती है तो देखी है उसका पूरा घर जला हुआ है किसी तरह गांव वालों ने वृद्ध रवि शर्मा को घर से निकाला है वही प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि पहले थोड़ा-थोड़ा धुआं उठा उसके बाद एक जोरदार आवाज हुई तब जाकर हम लोगों ने देखा तो रवि शर्मा के घर में आग लग चुकी थी.

हम लोगों ने डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत की लेकिन आज पर काबू नहीं पाया गया फिर 112 नंबर पर डायल करके इसकी जानकारी दे गई कुछ देर बाद चार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के साथ आज पर काबू पाया लोदीपुर मुजाहिद पुर कोतवाली और फायर स्टेशन के लोग पहुंचे और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर के नगद पैसे मोबाइल घरेलू सामान सभी जलकर राख हो गए थे वहीं जहां आग लगी थी दो रसोई गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, संजोग यह था की रसोई गैस सिलेंडर को किसी तरह ग्रामीणों ने वहां से हटा दिया वरना यह आग विकराल रूप धारण कर लेता। पूर्ण रूपेण आग पर काबू पा लिया गया है वहीं रवि शर्मा और शीला शर्मा पड़ोस के ही घर में आशियाना बनाए हुए हैं और देखने वाली बात यह है कि उसके बेटे उदय शर्मा और बेटी बेबी कब अपने परिजन से मिलने आते हैं।

Share This Article