भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में एक किसान से बोरिंग के नाम पर दो लाख दस हजार रुपये लेकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में मिरहट्टी गांव के किसान रामोतार यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि बोरिंग मिस्त्री दीपक कुमार कलाली गली सुल्तानगंज के रहने वाले एंव बंगाली मंडल बडबिल्ला के रहनेवाले ने बोरिंग करने के लिए दो लाख दस हजार रुपये दो बोरिंग करने के लिए लिया था जो एक बोरिंग कुआं कर के छोड़ दिया और समरसेबुल नहीं किया .
दुसरा बोरिंग खेत में करने पर भी पैसा पचास हजार रुपया लेने पर भी नहीं किया और एक साल बित गया है बोरिंग करने के लिए कहने पर टाल मटोल कर बहाना बनाया जा रहा है,पुलिस पुरे मामले को देखते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है