NEWSPR डेस्क। भागलपुर में हत्या के मामले में छापेमारी करने गई पुलिस ने हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद किया है। मामला सबौर के बड़ी धनकर के प्रॉपर्टी डीलर इनामुल हक की हत्या का है। इसी सिलसिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने बारहपुरा में छापेमारी कर हथियार और गोलियों का जखीरा जब्त किया है। साथ ही दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में बरहपुर के मोहम्मद हमत ताज और मो.फहत ताज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई हैं और मोहम्मद ताज कासिम के बेटे हैं।
बता दें की एसएसपी बाबूराम ने गुप्त सूचना के आधार पर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार और उसकी टीम के साथ देर रात छापेमारी की। गिरफ्तार तस्कर भाइयों के पास 58 अलग-अलग हथियारों की गोलियां ,11 मास्केट ,एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। दोनों ने अपने घर में हथियार और गोलियां छुपा कर रखी थी। एक-दो दिनों में यह हथियार की बिक्री होने वाली थी। इसकी सूचना मिली तो उन्होंने डीएसपी के नेतृत्व में टीम के पीछे दोनों भाइयों के घर से उक्त हथियार और गोली बरामद किया।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर