मुंगेर में जमीन से निकला हथियारों का जखीरा, भारी मात्रा में कारतूस, AK-47 और विदेशी पिस्टल बरामद

Patna Desk

NEWSPR मुंगेर। Ak-47 की हथियार तस्करी के मामले में जिस संजीव साह को एनआईए लगातार छापेमारी करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। उसका एके-47 सहित विदेशी हथियारों से पुराना रिश्ता रहा है। 2 दिन पूर्व भी एनआईए की टीम संजीव साह को गिरफ्तार करने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन संजीव साह एनआईए के हाथ नहीं लगा । जिसके बाद एनआईए की टीम ने उसको भगोड़ा घोषित करते हुए दो लाख का इनाम घोषित कर हर जगह पोस्टर चिपका दिया है।

5 साल पहले STF ने विदेशी हथियारों और AK-47 के साथ किया था संजीव साह को किया था गिरफ्तार

संजीव साह का हथियारों से पुराना नाता रहा है। पांच साल पूर्व 25 दिसंबर 2017 को मिली लीड के बाद पटना एसटीएफ की टीम ने 12 घंटे तक छापेमारी कर संजीव साह के घर से भारी मात्रा में अलग-अलग देशों के हथियार सहित करीब एक हजार अलग-अलग कारतूस और एके-47 बरामद किया था। छापेमारी के दौरान STF ने मैटल डिटेक्टर से पूरे इलाके की सघन जांच की थी । जिसके बाद ज़मीन के अंदर हथियार होने के संकेत मिलने पर जेसीबी मशीन से खुदाई की गई । जेसीबी से खुदाई होते ही अलग अलग देशों के विदेशी पिस्टल, रिवाल्वर,दोनाली बंदूक, कारतूस, मैगज़ीन और एके-47 की बरामदगी होने लगी थी ।
उस वक्त संजीव शाह के साथ सनोज यादव, कासिम बाजार थाना निवासी तस्कर रमन और सनी नाम के अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी। तत्कालीन एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी दी थी, कि संजीव साह और सनोज यादव का विदेशी हथियारों के साथ पुराना नाता रहा है । संजीव साह और सनोज यादव नागालैंड से हथियारों की खेप मुंगेर लाते थे और अलग अलग इसकी डील होती थी ।

…और इसलिये कर दिया गया दो लाख रुपये का इनाम घोषित

वर्ष 2018 में पुलिस ने जमालपुर से 3 एके-47 और 35 मैगज़ीन के साथ हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था । जिसके बाद गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने कुल 22 एके-47 बरामद किया था । इस मामले को देश की सुरक्षा से देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच का ज़िम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA को सौंप दिया था । जिसके बाद से लगतर NIA छापेमारी कर रही है । इसी केस में संजीव साह को गिरफ्तार करने के लिए NIA लगातार प्रयासरत है । अंत में NIA ने संजीव साह को भगोड़ा घोषित करते हुए 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है ।

मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट…

Share This Article