भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र राज गंगापुर गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करते हुए जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में राज गंगापुर गांव रहनेवाली प्रियांका देवी ने सुल्तानगंज थाना लिखित आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराया है कि हमारे पति सिंटु साह उर्फ शैलेन्द्र साह से शादी होने के बाद तलाक का केश कोर्ट में लबंती है.
तब पर भी हमारे घर में घुसकर हमारे भाभी प्रियंका देवी के साथ छेड़खानी करते हुए हमारे बच्चे और हमारे भाभी के बच्चे को जान मारने एवं मेरे भाभी को भी जान मारने की धमकी दिया है यह घटना बार बार हमारे पति सिंटु साह उर्फ शैलेन्द्र साह के द्वारा किया जाता है.जब इस मामले को लेकर भागलपुर न्यायालय जाने पर हमारे पति सिंटु साह उर्फ शैलेन्द्र साह झुठे ड्माकर कर झुठे आरोप में फसा कर गलत विडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं कि बात सामने आ रही है इस घटना से पुरे इलाके मे इनके उपर लगाए गए छबी की धुमिल करने की कौशिश की बात कही जा रही हैं.