कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा पंचायत के छपन्ना भक्कू टोला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में एक पुरुष और एक विवाहित महिला को पकड़कर तालिबानी तरीके से सजा दी। दोनों को खूटे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया । इसके बाद पंचायत के फरमान पर बाल मुंडवाकर, मुंह पर कालिख पोतकर और गले में जूते की माला एवं ढोल डालकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। महिला की पहचान सुनीता देवी , उम्र 32 वर्ष, पति तालेश्वर मुर्मू के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां है और आदिवासी टोला की निवासी है। वही पुरुष मोहम्मद शकील , उम्र 40 वर्ष, पिता मोहम्मद रज्जाक, सालेपुर पंचायत के महेशपुर गांव वार्ड संख्या 11 का निवासी बताया गया है, जो स्वयं भी विवाहित है और दो बच्चे हैं के पिता हैं। इसको लेकर शकील की पत्नी सितारा खातून , उम्र 25 वर्ष ने फलका थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुनीता देवी और मोहम्मद शकील के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस तत्काल हरकत में आई और दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सुरक्षित थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वहीं जिला के पुलिस कप्तान शिखर चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । पुलिस भीड़ से पीड़ित जोड़ा को छुड़ाकर थाना पर ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।