रतन टाटा भारत के लिए एक अनमोल रतन थे जिसे भारत ने 9 अक्टूबर को खो दिया. रतन टाटा ने अपनी पूरी जिंदगी देश और भारत के लोगों की सेवा में झोंक दी. रतन टाटा को देश कभी नहीं भूलेगा उन्होंने अपनी व्यापारिक जीवन में काफी तरक्की पाया. हर कोई उन्हें याद करते हुए अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है तो वही एक व्यापारी ऐसा भी दिखा जिन्होंने रतन टाटा की डायमंड की तस्वीर बना दी.
सूरत के एक हीरा व्यापारी ने रतन टाटा की 11000 अमेरिकन डायमंड की मदद से एक शानदार पोट्रेट बना दिया। इस पोट्रेट बनाने वाले कलाकार का नाम विपुलभाई जेपिवाला है। जिन्होंने हीरों की मदद से दिवंगत रतन टाटा जी की विशाल पोट्रेट बनाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।तस्वीर के बन जाने के बाद वह पोट्रेट बिल्कुल चमाचम चमक रहा है।हीरों से किए गए इस बारीक काम के लिए कलाकार की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।