बिहारशरीफ में एक डायवर्सन टूटा, यातायात हुआ बाधित, प्रशासन ने किया ये…

PR Desk
By PR Desk

बिहारशरीफ शहर को उतरी छोर से जोड़कर रखने का एकमात्र मार्ग सोहसराय किसान सिनेमा के पास बना डायवर्सन गुरुवार की शाम में ध्वस्त हो गया है। इसके पास बन रहे पुल को चालू होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। ऐसे में डायवर्सन धंसने से शहर दो भागों में बंट गया। यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। 

गौरतलब है कि सोहसराय बाजार के समीप पूर्व से बने पुल जर्जर होने के कारण इस जर्जर पुल को तोड़कर उसके जगह पर तीन करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है। यातायात बाधित नहीं हो इसके लिए पुल के बगल में ही एक डायवर्सन का निर्माण कराया गया था। ताकि इस डायवर्शन पर से ही छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन चल रहा था लेकिन अचानक आज पंचाने नदी में बाढ़ का पानी आने से डायवर्सन भरभरा कर पीछे टूट गया।

इस डायवर्सन के टूटने से कोई हताहत नहीं हुआ। शहर से सोहसराय जाने के लिए लोगों को कम से कम 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। वे बड़ी पहाड़ी से मामू-भगेना और इसके बाद बाइपास होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे। एहतियात के रूप में डीएम योगेंद्र सिंह ने डायवर्सन के दोनों ओर बैरिकेडिंग करा वाहन परिचालन पर रोक लगा दी है।

नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article