NEWSPR डेस्क। नालंदा के हरनौत थाना स्थित रेलवे स्टेशन के पास 4 दिनों से गायब डॉक्टर का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दुया।
मृतक डॉक्टर बिहारशरीफ के इमादपुर निवासी 65 साल के डॉक्टर सुरेश शर्मा है। परिजनों ने बताया कि वह करीब 35 सालों से बिहारशरीफ के हरनौत में होम्योपैथ का किलनिक चला रहे थे। सोमवार को जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। वहीं खोजबीन के बाद उनका कोई पता नहीं चला उसी दौरान थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया।
पुलिस इस मामले की तहकीकात कर ही रही थी कि इसी बीच गुरुवार सुबह एक महिला की नदर लाश पर पड़ी। महिला ने ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई। वही पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान होम्योपैथ डॉक्टर के रूप में की।
स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन इस इलाके में छिनतई की घटना होते रहती है। आशंका जाहिर की जा रही है कि बदमाशों द्वारा छिनतई के दौरान उन्हें गड्ढे में धकेल दिया होगा। जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पानी में डूबने से मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है। परिजन द्वारा हत्या तो आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा