भोजपुर पुलिस पर फिर हत्या का आरोप, किसान का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, परिजनों ने लगाया पुलिस पर साजिश के तहत हत्या का आरोप, जानिए मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर पुलिस पर एक बार फिर हत्या का आरोप लगा है। भोजपुर पुलिस पर एक 29 वर्षीय किसान की हत्या का आरोप लगा है। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक किसान की संदेहास्पद स्थिति में शव मिला। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। सुबह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रिपल लोडिंग के मामले में किसान को पकड़ा था। जिसके बाद शाम में गांव के पास ही स्थित एक बधार से लवारिश अवस्था में किसान शव मिला।

वहीं पत्नी ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने पति को छुड़ाने थाने गई थी। जिस दौरान उससे पुलिस वालों ने 5 हजार रूपए की मांग की और कहा कि वह शाम तक उसके पति को छोड़ देंगे। पत्नी ने यह भी कहा कि उसे पति से मिलने नहीं दिया गया।

यह घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव की है। पुलिस ने कहा मृतक के परिजनों का आरोप बेबुनियाद है। किसान की हत्या का आरोप उदवंतनगर थाना पुलिस पर लगा है। जबकि पुलिस ने परिजन द्वारा लगाये जा रहे आरोप को सरासर गलत बताया जा रहा हैं। पवन की मौत कैसे और किस प्रस्थिति में हुई है इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है। मृतक पवन चौधरी सोमवार की सुबह करीब 8 बजे अपने गांव के ही दो दोस्त विनोद एवं नेउर के साथ बाइक से उदवंतनगर बाजार खाद लेने के लिए गए हुए थे, जिस दौरान सुढ़नी मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे उदवंतनगर थाना पुलिस को देखकर उसके दोस्त विनोद एवं नेउर बाइक से उतर कर भाग गए। जबकि पुलिस पवन चौधरी को गाड़ी सहित थाने ले आई।

उदवंतनगर थाना में तैनात पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस ने जब पवन से उसकी गाड़ी का कागज मांगा तो उसने बोला कि कागज नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने उसे कहा कि घर जाओ और कागज लेकर आओ। वह घर कागज लाने के लिए चला गया। इसी बीच वो कहां गया इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। जिसके बाद युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में कसाप गांव के बाधर से बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक युवक का एक आंख भी डैमजे बताया जा रहा। इस मामले में मृतक की पत्नी शोमा देवी और उसके परिवार वालों ने पुलिस द्वारा दिए गए इस ब्यान को गलत बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब इसकी जानकारी पत्नी को मिली तो पत्नी तुरंत थाने पहुंची और पति को छोंड़ने के साथ उनसे मिलने की विनती की लेकिन उसके पति से पुलिस वालों ने मिलने नही दिया। बल्कि पांच हजार रुपये की मांग करते शाम 5 बजे छोड़ देने की बात कह कर पत्नी को घर भेज दिया। जिसके बाद पत्नी घर पहुंची और शाम 4 बजे के करीब हल्ला हुआ कि उसके पति पवन चौधरी का शव कसाप गांव में संदेहास्पद स्थिति में पड़ा हुआ है।

पत्नी सोमा देवी और उसके परिवार वालो का आरोप है कि पुलिस साजिश के तहत उसके पति की हत्या करवा दी है और शव को खेत मे फेक दी है। वही मृतक के पिता आन्नंद चौधरी ने कहा कि उसके बेटे की हत्या हुई है और वरिये अधिकारियों से वो मांग करते है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और उदवंतनगर थाना का सीसीटीवी भी जांच किया जाए। पिता का भी आरोप है कि उसके बेटे की हत्या हई है और इस हत्या में उदवंतनगर थाना की पुलिस शामिल है। हालांकि ये मामला पूरी तरह से संदेहास्पद बना हुआ है और पुलिस की कार्यशैली पर कहीं ना कहीं सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे है। क्योंकि दो दिन पूर्व पिरो थाना पुलिस के हिरासत में एक महिला की भी मौत हो गई थी अभी वो मामला ठंडा हुआ नही था कि एक बार फिर से भोजपुर पुलिस पर हत्या करने का दूसरा आरोप महज 72 घन्टे के अंदर लग गया।

भोजपुर से आकाश की रिपोर्ट

Share This Article