जमीन विवाद को लेकर किसान पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने रॉड से मारकर गंभीर रूप से किया घायल

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर किसान पर जानलेवा हमला हुआ है अपराधियों ने रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना, पुलिस जिला नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरैया गांव स्थित तुलसीपुर रोड किनारे बहियार में हुई. इस घटना में किसान रंजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि हमलावरों ने उनके सिर और मुंह पर कई बार लाठी से वार किया परिजनों द्वारा पहले उन्हें इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया.

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए फिर से पटना रेफर कर दिया है. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है जानकारी के अनुसार, घायल रंजीत यादव और उनके बहनोई अखिलेश यादव उक्त जमीन पर मकान निर्माण का कार्य कर रहे थे. इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले दो वर्षों से विवाद चला आ रहा था इस दौरान पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. दूसरे पक्ष का कहना है कि आने-जाने के लिए चार फीट का रास्ता दिया जाए.

जबकि घायल पक्ष का कहना है कि यह उनकी पैतृक संपत्ति है और वे उसमें रास्ता नहीं दे सकते। इसी विवाद को लेकर बीती रात दूसरे पक्षों के लोगो ने हमला किया। घायल के बनहोई अखिलेश यादव ने बताया कि वे दोनों काम कर रहे थे। काम के बाद जब खाना खाने के लिए घर लौट रहे थे, तभी करीब आठ लोग मौके पर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया मारपीट का आरोप सुरेश यादव, अमित यादव, सचिन यादव, विनीत यादव सहित कुल आठ लोगों पर लगाया गया है।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. टीम छापेमारी कर रही है वहीं, सूचना के बाद नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं मौके से लाठी और रॉड भी बरामद किया गया है. जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है सुरेश यादव समेत आठ लोगों पर आरोप लगाया गया है घायल को मायागंज अस्पताल से पटना रेफर किया गया है एसआईटी टीम का गठन कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Share This Article