फायरिंग अभ्यास के दौरान खेत में काम कर रहे किसान को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

पटना: शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटना में खेत में काम कर रहे एक किसान को फायरिंग अभ्यास के दौरान गोली लग गई। घायल किसान की पहचान 25 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है, जो दाउदपुर गांव निवासी शिवदयाल साव का पुत्र है। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में विजय के भाई ने बताया कि वे लोग खेत में भिंडी तोड़ने का काम कर रहे थे, उसी दौरान पास स्थित फायरिंग रेंज में भारतीय सेना का अभ्यास चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी अभ्यास के दौरान एक गोली छिटक कर विजय कुमार की बांह में आकर लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही पटना पश्चिमी क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह और शाहपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

एसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में गोली फायरिंग रेंज से भटकी हुई प्रतीत हो रही है। ग्रामीणों ने भी पास के सैन्य फायरिंग रेंज से गोली आने की आशंका जताई है।

बताया गया कि सैन्य बलों द्वारा उस समय नियमित अभ्यास किया जा रहा था, जब यह दुर्घटना घटी। घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और संबंधित विभागों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Share This Article