NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किये जाएंगे। वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी हैं और लगातार काउंटिंग की जा रही हैं। सभी पार्टियों के नेता पूरे चुनाव में अपने-अपने जीत का दावा करते नजर आये हैं।
मतगणना जारी है और कांटे की टक्कर हो रही है। रूझानों में कभी एनडीए आगे हो रही है तो कभी महागठबंधन आगे है। NDA और RJD के तमाम नेता मतगणना के परिणाम पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं।
बात करे अगर रामनगर से भाजपा के भागीरथी देवी 4400 मत से आगे
हसंपुर तेजप्रताप प्रताप यादव पीछे
नालंदा से नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार आगे
इमामगंज से जितन मांझी पीछे चल रहे हैं
परसा सीट से जदयू के चंद्रिका राय पीछे
मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे, जदयू के निखिल मंडल आगे
मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह आगे
बांकीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा पीछे
आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्धकी पीछे
सहरसा से आरजेडी की लवली आनंद पीछे
सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी के मुकेश साहनी आगे
फारबिसगंज से बीजेपी के विद्यासागर केसरी आगे
हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह आगे
रामनगर से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथी देवी आगे
कल गांव से पवन यादव बीजेपी के आगे
बोबहा से आरजेडी के रमई राम पीछे
सीतामढ़ी से आरजेडी के सुनील कुशवाहा आगे
कटिहार से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद आगे
जमालपुर से नीतीश के मंत्री शैलेश कुमार पीछे
जोकीहाट से बीजेपी उम्मीदवार आगे
हिसुआ से कांग्रेस के नीलू कुमारी आगे
सहरसा से आरजेडी की लवली आनंद पिक्चर
शेखपुरा से डिड यू मीन बाय रणधीर सोनी आगे
गया से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं
बेनीपट्टी से बीजेपी के विनोद नारायण झा आगे
अमरपुर से जेडीयू के जयंत राज आगे
धमदाहा से जेडीयू उम्मीदवार लेसी सिंह आगे
बिस्फी से बीजेपी के हरी भूषण ठाकुर आगे
मोतिहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार आगे
रामनगर से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथी देवी आगे
कटोरिया से आरजेडी के रामदेव यादव आगे
अररिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम आगे
तरैया से भाजपा के जनक सिंह 2100 वोट से आगे
लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार आगे
सूर्यगढ़ा सीट से जेडीयू उम्मीदवार आगे
नवादा विधान सभा से राजद के विभा देवी आग
रजौली से राजद से प्रकाश वीर आगे
वरिसालिगंज से भाजपा के अरुण देवी आगे
दानापुर से रीतलाल यादव 8000 वोटों से आगे चल रहे हैं
ढाका-भाजपा-पवन जायसवाल राजद के फैसल रहमान से 1196 मतो से आगे
कल्याणपुर-भाजपा-सचिन्द्र प्रसाद सिंह राजद के मनोज कुमार यादव से 502 मतों से दूसरे राउंड में आगे
बहादुरपुर से जेडीयू के मदन सहनी पीछे चल रहे है