दुल्हन को विदा कर जिस कार में ला रहा था दूल्हा वह सड़क पर धू धू कर जलने लगी, औरंगाबाद में बाल बाल बचे दूल्हा दुल्हन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में अचानक से सड़क पर धू धू कर गाड़ी जलने लगी। जानकारी के मुताबिक दूल्हा और दूल्हन को लेकर आ रही गाड़ी अचानक से जलने लगी। जिससे चारों ओर अफरा तफरी मच गई। हालांकि आग लगने से पहले ही दूल्हा दूल्हन समेत अन्य लोग गाड़ी से निकलने में सफल रहे। किसी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि यह गाड़ी हमारे संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के पत्रकार रूपेश कुमार की है। आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जल गई है।

नबीनगर के मंझियाव गांव से दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही एक एक्सयूवी कार में अचानक उस वक्त आग लग गई जब वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के आगे स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर बाहर निकला था। जानकारी के अनुसार टिकरी मोहल्ले से एक बारात नबीनगर के मझिआंव गांव गई थी। शादी के बाद सुबह बारात विदा हुई और उस गाड़ी से दूल्हा दुल्हन लेकर गाड़ी से वापस आ रही थी। जैसे ही गाड़ी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर बाहर निकली।चालक ने बोनेट से धुआं उठता देखा और गाड़ी को साइड कर दूल्हा दुल्हन को उतारा।

चालक ने बोनेट खोलकर जैसे ही धुआं कैसे उठा उसकी जानकारी लेनी चाही वैसे ही आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि चालक गाड़ी छोड़ कर अलग हट गया और इसकी सूचना मालिक को दी। तब तक गाड़ी धु धुकर जल उठी। जानकारी मिलते ही गाड़ी मालिक घटनास्थल पहुंचे और पुलिस तथा दमकल विभाग को घटना से अवगत कराया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और लगभग डेढ़ घण्टे में आग पर काबू पाया।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article